Last Updated on 24/11/2024 by Bishal Gupta
Abhinav arora Latest News, father, Mother, age, family, instagram, vrindavan, krishna bhakt, panipat, baba, Income Source, Biography in hindi etc.
Abhinav arora एक आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं जो आजकल यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं इन्हें बाल संत के नाम से भी जाना जाता है। आईए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण अभिनव अरोड़ा इतने ज्यादा ट्रोल किया जा रहे हैं साथ ही हम जानेंगे इनके जीवन के बारे में उनकी उम्र क्या है उनके माता-पिता कौन है और इनका प्रोफेशन क्या है।
दोस्तों अभिनव अरोड़ा दिल्ली के रहने वाले एक छोटे से परिवार में इनका जन्म हुआ यह खुद को कृष्ण का बड़ा भाई (krishna bhakt) बताते हैं और साथ में दवा भी करते हैं कि उनका आध्यात्मिक ज्ञान 3 साल की उम्र में ही जागृत हो चुका था।
इनकी उम्र महज 9 से 10 वर्ष है और यह हिंदुओं त्योहार व शास्त्रों का पाठ करने तथा धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए अपना वीडियो यूट्यूब पर तथा फेसबुक पर अपलोड करते हैं। इनको आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर भी कहा जाता है।
Abhinav Arora Biography in Hindi
Date of Birth | July 4, 2014 |
Father | Tarun Raj Arora is a Entrepreneur, author and TEDx speaker |
Mother | Jyoti Arora |
Education | 5th class |
Income Source | Social Media and Vlogging |
LifeStyle | Spritual |
Why Abhinav Arora is trending?
अभिनव को नितिन गडकरी जी के द्वारा जो कि केंद्रीय मंत्री हैं इनके द्वारा सबसे कम उम्र का आध्यात्मिक वक्ता बताया गया था। सोशल मीडिया पर अगर उनके फॉलोअर्स की बात करें तो कोई लगभग 1 मिलियन के आसपास है तथा यूट्यूब पर इनका एक चैनल भी है अभिनव अरोड़ा ऑफिशियल (अभिनव यात्रा, ज्ञान और भक्ति) के नाम से। जिसपर ये समय समय पर सनातन धर्म, गौ सेवा, भगवान श्री कृष्ण v राधा रानी जी के दर्शन से संबंधित विडियोज बनाते रहते है।
क्यों हो रहे Abhinav Arora troll
जैसा कि मैंने भी उनका कुछ पुराना वीडियो यूट्यूब पर देखा, जिसमे वे कभी आइस्क्रीम बेचते हुए और उसकी मार्केटिंग करते हुए नजर आते हैं तो कभी फूड ब्लॉगर बन कर नॉन वेज खाते हुए नजर आते हैं। ऐसा करने में उनके माता पिता का योगदान अधिक दिख रहा, ऐसा इस लिए की..
एक वीडियो के इंटरव्यू में उनकी माता यह कहते हुए दिखती है की उनको जो चाहिए था अब अभिनव अरोड़ा के बाल संत बनने के बाद सारी चीजे आसानी से प्राप्त हो रही है।
एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ जिसमे वे रामभद्रा आचार्य जी के मंच पर जाकर रील बना रहे थे जिसके कारण रामभद्र आचार्य जी उनको अपने मंच से जाने को कहते है और यही से अभिनव अरोड़ा के ट्रोल होने की कहानी की शुरुआत होती है। लोग उन्हे ढोंगी बाल संत, और Fake spritual content creator का नाम दे रहे।
वही एक तरफ जब अभिनव अरोड़ा स्वामी प्रेमानंद जी के आश्रम जाते है और उन्हें अपनी कविता सुनते है तो वे बहुत प्रसन्न हो जाते है और अभिनव अरोड़ा को श्री जी की चुनरी और माला प्रसाद स्वरूप प्रदान करते है। इतना ही नहीं प्रेमानंद जी महाराज उनके वर्तमान कार्य की भी प्रसंशा करते है की..
जिस तरह उन्होंने सब तरफ से हार कर खुद को श्री राधा नाम में उतारा है और लोगो के साथ स्प्रिचुअल कंटेंट वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य के मन में सद्भावना और भक्ति की ज्वाला प्रजवल्लित कर रहे है वो अत्यंत ही प्रसंशनीय है।
जहा तक मुझे लगता है की अभिनव अरोड़ा के ट्रोल होने का एक मात्र फायदा सबसे अधिक वे उठा रहे है जो खुद ऐसी खबर के चक्कर में रहते है जिससे उनका कंटेंट क्रिएट हो जाए। ऐसे में वे अपना कंटेंट बनने के चक्कर में किसी को भी नीचा दिखा सकते है। और यही अभिनव अरोड़ा के साथ हो रहा है।
आप चाहे तो खुद इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जा कर इनके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। नीचे मैं इनका लिंक शेयर कर रहा हु। साथ में यूट्यूब चैनल का लिंक भी दे दिया है जहा आपको इनके वीडियो दिख जाएंगी।
Abhinav Arora Social Media Links
- Abhinav arora instagram (@abhinavaroraofficial)
- Abhinav arora facebook page Abhinav Arora
- Abhinav arora youtube channel Abhinav Arora Official