कितनी सुरक्षित है Bajaj की CNG Bike?

launch

बजाज ने Launch की दुनिया की पहली CNG Bike- जानें Price, Mileage, Specification

सिलेंडर

बाइक में 125 सीसी इंजन और 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ 2 किलो सीएनजी सिलेंडर दिया गया है

सवाल

सिलेंडर साइट के आला दिया है, ऐसे में लोगो का प्रश्न है कि कहीं सिलेंडर फूट ना जाए?

जवाब

बजाज ने इस बाइक को लॉन्च करने से पहले इसका सेफ्टी टेस्ट किया था

CNG Tank

इस बाइक का सीएनजी टैंक PESO सार्टिफाइड है. भारत सरकार द्वारा  तय कि गई मानक को यह पूरा करती है

क्रैश टेस्ट

ऊपर चढ़ा दिया ट्रक, कुचले जाने पर भी टैंक को कुछ नहीं हुआ

टक्कर टेस्ट

1.5 टन की एसयूवी जैसे आकार वाले ऑब्जेक्ट से टकराया गया, Bike की गति 60 km/hr था लेकिन CNG टैंक में फिर भी कुछ नहीं हुआ

Result

इतना सब कुछ टेस्ट करने के बाद भी सीएनजी टैंक में कोई फर्क नहीं पड़ा, टैंक से Gas Leak तक नहीं हुआ. बाइक ने सारे सैफ्टी टेस्ट पास कर ली

Bajaj की CNG Bike freedom 125 कितनी सुरक्षित है, जानने के लिए