कौन है मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी? जिनके बोल्ड सीन ने कोहराम मचा दिया

मिर्जापुर 3 एक वेब सीरीज है जो आज कल बहुत चर्चा में है। सीरीज में कुछ नए चेहरे दिखे है जिन्होंने हर किसी की ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है। उनमें से एक है 'सलोनी भाभी'।

मिर्जापुर 3 में सलोनी भाभी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का नाम नेहा सरगम है। इनके किरदार ने रातों रात सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और बन गई नेशनल क्रश।

सलोनी भाभी ने यानी नेहा सरगम ने मिर्जापुर 3 में विजय वर्मा के साथ बोल्ड सीन किए है जिससे दर्शको की नजर इनपर टीक गई।

नेहा सरगम के करियर की बात करे तो इन्होंने टीवी रियलिटी शो “इंडियन आइडल” से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कई बड़े टीवी सीरियल में काम किया।

नेहा ने टीवी सीरियल; चांद छुपा बदल में, महाभारत और रामायण, डोली अरमानों की, जैसे बड़े शोज में काम कर चुकी है।

इनको सबसे अधिक पॉपुलैरिटी रामायण में सीता माता का अभिनय करने से मिला। बाद में परम अवतार श्री कृष्ण में मां लक्ष्मी की भूमिका निभाई।

2022 में, यशोमती मैया के नंदलाल में माता यशोदा का किरदार निभा चुकी है। इनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत चर्चा में रही।

गुम है किसी के प्यार में नील भट्ट की साथ इनका नाम जुड़ चुका है। इसके साथ नेहा अपनी सोसल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है।

ऐसे ही बॉलीवुड, और टॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए नीचे पढ़े!